
मोस्ट वाटेंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके
साथी छोटा शकील में फूट की खबर है. दोनों के रास्ते अब जुदा हो गए हैं. कहा
जा रहा है कि शकील जब मुंबई से 1980 में दाऊद के साथ मुंबई छोड़ कर गया था
तब से ही वहां पर उसके साथ ही रह रहा था. लेकिन अब उसने अपना पता भी बदल
दिया है.
अंग्रेजी अखबार, टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक
इंटेलीजेंस सूत्रों ने बताया है कि दाऊद और शकील के बीच में कहासुनी हुई
थी. ये कहासुनी दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम की कारोबार में दखलअंदाजी के
कारण हुई थी. आपको बता दें कि पिछले लगभग तीन दशकों से दाऊद और शकील साथ
में ही काम कर रहे थे.
Sign up here with your email