
1997 की हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक में दिखाए गए बेइंतहा प्यार की वो दास्तां आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. जैक और रोज के अधूरे प्यार की खलिस अब भी फिल्म देखने पर महसूस होती है. इस फिल्म के क्लाइमैक्स में रोज को अकेला छोड़ जैक समंदर किनारे दम तोड़ देता है. लेकिन 20 सालों में कई बार यह सवाल उठा है कि क्या जैक को बचाया नहीं जा सकता था.
Sign up here with your email